देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को यूजी (अंडर ग्रेजुएशन) प्रथम वर्ष के सात रिजल्ट घोषित कर दिए। ये रिजल्ट जनरल प्रमोशन के आधार पर घोषित किए गए हैं। कोरोना संकट के कारण जनरल प्रमोशन की गाइडलाइन के आधार तैयार हुए रिजल्ट में 97.5 प्रतिशत छात्र पास हो गए हैं। बीकॉम, बीए और बीएससी की परीक्षा में 85 हजार छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 83 हजार 900 के लगभग छात्र पास हुए हैं। एक भी असाइनमेंट जमा नहीं करने वाले छात्र ही फेल हुए हैं। शहर के सभी 146 सहित संभाग के 200 कॉलेजों का रिजल्ट घोषित हुआ है। यह रिजल्ट 100% आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आया है। अब सेकंड ईयर का भी रिजल्ट अगले हफ्ते आ जाएगा। यूजी फाइनल ईयर का ओपन बुक एग्जाम का पहला रिजल्ट 20 अक्टूबर के बाद होगा घोषित बीकॉम, बीए और बीएससी अंतिम वर्ष का रिजल्ट तीन हफ्ते में तैयार होगा।
यूजी कोर्स के अंतिम वर्ष के लिए 50 प्रतिशत अंक ओपन बुक परीक्षा के आधार पर तय होंगे। बाकी के 50 प्रतिशत अंक के लिए प्रथम और द्वितीय वर्ष में संबंधित विषयों में मिले अंकों में 25-25 प्रतिशत जोड़े जाएंगे। हालांकि जिन विषयों के परचे पहले हो चुके हैं, उनमें यह प्रयोग मान्य नहीं होगा। पीजी में इस तरह किया जाएगा मूल्यांकन एमकॉम, एमए और एमएससी जैसे पीजी कोर्स में भी मूल्यांकन का तरीका बदला है। 50 प्रतिशत अंक ओपन बुक एक्जाम से मिलेंगे, जबकि बाकी के 50% अंकों का मूल्यांकन संबंधित विषय की प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में औसत अंकों के आधार पर होगा।
… [Trackback]
[…] Find More here to that Topic: sadbhawnapaati.com/davv-indore-general-promotion-ke-result-ghoshit-97-5/ […]
… [Trackback]
[…] Read More Info here to that Topic: sadbhawnapaati.com/davv-indore-general-promotion-ke-result-ghoshit-97-5/ […]