Press "Enter" to skip to content

जाने लड़कियों के साथ दोस्ती का मतलब क्या समझते है आजकल के लड़के

 

हर आदमी के जीवन में कोई न कोई एक खास दोस्त होता है वहां दोस्त आप चाहे लड़का हो सकता है या फिर लड़की हो सकता है। कई बार ऐसा होता है कि आपका दोस्त लड़की होता है और कई बार आपके दिमाग में उनको लेकर नेगेटिव थॉट भी आते हैं जब आप अपने मित्र के बारे में या उनके साथ सेक्स की ख्वाहिश जाहिर करने के लिए भी आपके मन में ख्याल आते हैं। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो यहां बहुत बुरी बात है। अभी हाल ही में हुए एक रिसर्च में पता चला है कि ज्यादातर पुरुष का लड़कियों के साथ दोस्ती होती तो है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वह अपने दोस्तों के साथ कभी कभी इस प्रकार के रिलेशन भी बना लेते हैं जो एक प्रकार से काफी गलत होता है। एक रिसर्च में बताया है कि आज की जनरेशन सभी पुरुष मित्र का व्यवहार को देखा जाए तो अपने मित्र बता के साथ सेक्स के संकेत के रूप में देते हैं जबकि यह संगीत महिलाओं की ओर से पहले प्राप्त होती है|

कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं अक्सर पुरुषों की सेक्स की ख्वाहिश को मित्रता समझ बैठते हैं। इस रिसर्च में चौंकाने वाला रिजल्ट के सामने आया है इस रिसर्च में लगभग 308 महिलाओं के साथ इसका रिसर्च किया गया तो पता चला कि अधिकतर महिलाएं अपने साथी के साथ अपनी मर्जी से सेक्स करने के लिए तैयार हैं तो कुछ महिलाएं ऐसे हैं जो इस चीज के लिए इनकार भी करती है। जबकि कई महिलाओं ने ऐसा मानना है कि विपरीत लिंग के प्रति अगर पार्टनरशिप या उनके साथ दोस्ती होती है तो उनका विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बैठ जाता है और अपने साथी के साथ उन्हें सेक्स करने की इच्छा जाहिर होती है जिसके वजह से वहां अपने साथी के साथ सेक्स करने का इच्छा रखते हैं। इस मामले में पुरुष महिलाओं के मामले में काफी पीछे हैं जबकि महिलाओं का नजरिया पुरुष के नजरिए से ज्यादा होता है महिलाएं समझती हैं कि उनका पता उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

Spread the love
More from Fashion / Style / Tattoo NewsMore posts in Fashion / Style / Tattoo News »

3 Comments

  1. Debrat June 29, 2024

    This article was a great read! It managed to break down complex ideas into easily understandable concepts. Im really interested in seeing how this topic evolves. For those who want to delve deeper, check out my profile by clicking on my nickname!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *