NEP 2020: केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज ट्विटर पर घोषणा की है कि वे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर ऑनलाइन देंगे। छात्र, शिक्षक, अभिभावक व अन्य उनके ट्विटर पेज पर #NEPTransformingIndia का उपयोग करके अपने प्रश्न भेज सकते हैं।
शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रिय सभी, मुझे यकीन है कि आपको हमारी दृष्टि, कार्यान्वयन, आगामी वर्षों के लिए लक्ष्य के नए परिवर्धन से # NEP2020 से संबंधित कई प्रश्न हो सकते हैं। मैं यहां उन सभी का जवाब देने के लिए हूं। नीचे अपनी टिप्पणी #NEPTransformingIndia के साथ लिखें और मुझे टैग करें। बता दें कि शिक्षा मंत्री 1 सितंबर, 2020 को प्रश्नों का उत्तर देने के लिए एक पूरा दिन समर्पित करेंगे। इसे लेकर 22 अगस्त 2020 को उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा था कि 1 सितंबर को, मैं अपने ट्विटर पेज के माध्यम से # NEP2020 से संबंधित आपके सभी प्रश्नों का उत्तर दूंगा। तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? #NEPTransformingIndia का उपयोग करके तुरंत पूछें। गौरतलब है कि पिछले महीने मोदी सरकार द्वारा लाया गया एनईपी 2020 ने 1986 में बनाई गई शिक्षा पर 34 वर्षीय राष्ट्रीय नीति की जगह ली। इसका उद्देश्य भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाने के लिए स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणालियों में परिवर्तनकारी सुधारों का मार्ग प्रशस्त करना है।
Be First to Comment