नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानि 16 अक्टूबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का परिणाम जारी करेगी। जिन अभ्यर्थियों ने नीट की परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। इस साल नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित हुई थी। बता दें कि नीट के नतीजे पहले 12 अक्तूबर को आने की उम्मीद थी, लेकिन कोविड-19 से प्रभावित नीट अभ्यर्थियों को एक और मौका देने के लिए परीक्षा परिणाम 16 अक्टूबर को जारी करने का निर्णय लिया गया था। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को 14 अक्तूबर को उन बच्चों की परीक्षा लेने की इजाजत दी थी जो कोरोना संक्रमित व कंटेनमेंट जोन में रहने के कारण 13 सितंबर को नीट परीक्षा में नहीं शामिल हो सके थे। ऐसे कर सकेंगे चेक – -सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in है। -यहां आपको होम पेज पर ही रिजल्ट का लिंक मिलेगा। -इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी जानकारी भरनी होगी। -आप रोल नंबर और अन्य दूसरी जानकारियों के जरिए लॉग इन कर सकते हैं। -इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Be First to Comment