Press "Enter" to skip to content

Vaishno Devi | 16 अगस्त से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा, जान लें सरकार के नियम | Jammu Kashmir |

जम्मू कश्मीर सरकार ने मंगलवार को कहा कि धार्मिक स्थलों / पूजा घरों को कटरा में माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों की अपेक्षाकृत बड़ी संख्या के कारण, 30 सितंबर तक प्रति दिन अधिकतम 5000 तीर्थयात्रियों की छुट होगी। सरकार की तरफ से आगे कहा कि सभी श्रद्धालुओं को आरोग्य सेतू ऐप इंस्टॉल और उसका इस्तेमाल अनिवार्य होगा।

मूर्तियों को छूना, मूर्ति या कोई धार्मिक किताब लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. जो इस तरह है | – रात के समय भवन मार्ग पर यात्रा बंद रहेगी. – 10 साल से कम आयु के बच्चे फिलहाल यात्रा नहीं कर सकेंगे. – यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा. इसके बिना यात्रा नहीं कर पाएंगे. – सुबह-शाम माता के भवन में होने वाली दिव्य आरती में श्रद्धालुओं को बैठने की परमीशन नहीं होगी. – माता के भवन पर श्रद्धालुओं के रात में ठहरने पर फिलहाल पाबंदी रहेगी. – 30 सितम्बर तक एक दिन में अधिकतम पांच हज़ार यात्री ही दर्शन कर सकेंगे. – आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. – मूर्तियों और पवित्र किताबों को छूने कि अनुमति नहीं होगी.

Spread the love
More from Religion newsMore posts in Religion news »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *