आयुर्वेदिक विज्ञान के अनुसार केला का छिलका त्वचा के लिए बहुत लाभकारी साबित होता हैं। इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे में निखार आती हैं तथा चेहरे का सांवलापन दूर हो जाता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उस तरीकों के बारे में जिस तरीकों से केले के छिलके का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं तो इससे चेहरे का सांवलापन दूर हो जाता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 1 .आयुर्वेद के अनुसार केला खाने के बाद आप इसके छिलके को फेंके नहीं बल्कि उसके सारे रेशे निकालकर उसमें एक चम्मच एलो वेरा जेल मिलाएं और पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को आंखों के आस-पास लगा लें। दस मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे आंखों के आस पास बनने वाले काले धब्बे की समस्या दूर हो जाएगी और चेहरे पर निखार आ जायेगा। 2 .आप सप्ताह में कम से कम तीन दिन केले के छिलके का पेस्ट बना लें और उसमें बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। चेहरे पर ये पेस्ट लगाकर दस मिनट तक स्क्रब की तरह रगड़ें और पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरे पर निखार आ जायेगा तथा धीरे धीरे चेहरे का सांवलापन भी दूर हो जायेगा। इससे त्वचा में चमक बनी रहेगी।
3 . चेहरे के सांवलापन को दूर करने के लिए आप केले के छिलकों का पेस्ट बनाकर उसमें एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर रगड़कर पानी से धो लें। इससे चेहरे का सांवलापन समाप्त हो जायेगा तथा चेहरे में चमक आ जाएगी। 4 .आयुर्वेद के अनुसार ऑइली त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आप केले के छिलके की अंदरूनी परत निकाल लें और इसमें एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर स्क्रब की तरह रगड़ें। ऑइली त्वचा से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही साथ त्वचा की सारी परेशानी दूर हो जाएगी।
Be First to Comment