केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आरटीसी बड़वाह द्वारा रोड सुरक्षा अभियान के बल सदस्यों द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया यह रैली प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य द्वार से लेकर बड़वाह मार्केट के बस स्टैंड होते हुए निकाली गई व स्थानीय लोगों को सड़क परिवहन व सड़क के सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में जागरूक करवाया गया। यह रैली उप महानिरीक्षक श्री हेमराज गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई प्राचार्य महोदय ने बताया कि इस अभियान के दौरान हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं कि सड़क से संबंधित सभी नियमों का पालन करें, गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगाएँ अगर हम खुद सुरक्षित रहेंगे तो हमारा परिवार भी सुरक्षित रहेगा इसलिए सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमें सभी रोड से संबंधित नियमों का पालन करना चाहिए और हम आगे भी ऐसे जागरूकता अभियान चलाते रहेंगे इस मौके पर उप महानिरीक्षक श्री हेमराज गुप्ता के साथ, श्री एम आई रहमान समादेष्टा, श्री निरंजन सिंह रावत सहायक समादेष्टा, व कुल 51 बल सदस्यों ने भाग लिया।
Be First to Comment