Press "Enter" to skip to content

इंदौर आईटीआई में 13 अगस्त को एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप ड्राइव

इंदौर में 20 औद्योगिक इकाइयां 150 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण के साथ देंगी रोजगार के अवसर

Indore News: इंदौर में 20 औद्योगिक इकाइयां 150 से अधिक युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के साथ ही उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर भी देंगी। इसके लिये इंदौर के शासकीय संभागीय आईटीआई में 13 अगस्त 2021 को एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप ड्राइव आयोजित की जा रही है। अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। आईटीआई के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्ट्राइव योजना अंतर्गत एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठान (कंपनी/इंडस्ट्री) उक्त ड्राइव में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण और रोजगार के लिये युवाओं का चयन करेंगी। अप्रेंटिसशिप ड्राइव में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), टर्नर, ड्राफ्टसमेन मैकेनिकल एवं मशीनिस्ट ट्रेड (एनसीवीटी/एससीवीटी) से आईटीआई/10वीं/बी.एस.सी. (केमिस्ट्री)/एम.एस.सी. (केमिस्ट्री)/बी.फार्मा/एम. फार्मा उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकेंगे। आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। ड्राइव में चयनित होने वाले अभ्यार्थियों को प्रतिमाह 6 हजार से 11 हजार रुपये स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी।

ड्राइव में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित 13 अगस्त 2021 को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती अप्रेंटिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। अप्रेंटिसशिप ड्राइव में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Spread the love
More from Fashion / Style / Tattoo NewsMore posts in Fashion / Style / Tattoo News »