एक वो दौर था जब लोग हेयरस्टाइल (Hair style) को खास तवज्जो नहीं दिया करते थे. बदलते दौर के साथ बॉलीवुड (Bollywood) ने लोगों को राजेश खन्ना, अमिताभ और संजय दत्त जैसे सरीखे सितारों की हेयर स्टाइल कॉपी करने के लिए बाध्य कर दिया. इस दौर में भी कुछ लोग नीम के पेड़ के नीचे और छोटी-मोटी दुकानों पर बाल कटवा लिया करते थे. लेकिन डिजिटल युग (digital age) के आने के बाद तो आपके हेयरस्टाइल का लुक (Look) ज्यादा मायने रखने लग गया है.
ऐसे ही एक हेयर स्टाइलिस्ट (hair stylists) ने सोशल मीडिया पर इन दिनों धूम मचा रखी है. जिसका नाम है बार्बर, जो अपने बाल काटने के खास अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर खासे वायरल हो रहे है. बार्बर, मस्त होना चाहिए नहीं तो आपके लुक की वाट लग सकती हैहेयर स्टाइलिस्ट बार्बर का वीडियो एक ट्विटर यूजर @rahm3sh ने दो सितंबर को शेयर किया था. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 लाख 59 हजार लाइक और 1 लाख 7 हजार बार री-ट्वीट किया जा चुका है. वहीं सोशल मीडिया यूजन ने कमेंट्स सेक्शन में मजेदार कमेंट लिखे हैं. जब काम बन जाएं मोहब्बत… वीडियो में आप देख सकते है बार्बर पहले ग्राहक के बालों की कटिंग करता है और फिर उसे हर एंगल से देख कर सुनिश्चित करता है कि कही कोई कमी न बची हो.
Be First to Comment